भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला में क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। हादसा पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास हुआ। वायुसेना ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 3.45 बजे तकनीकी खराबी के कारण हुआ। पायलट समझदारी दिखाते हुए विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले गया, फिर खुद सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर पायलट को पानी पिलाकर मदद की। हादसे की जांच के लिए वायुसेना के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। पंचकूला जिले के रायपुररानी के पुलिस अफसर ने फोन पर एजेंसी को बताया कि वायुसेना का विमान पंचकूला जिले के पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है। हादसे की तस्वीरें: लहराते हुए जंगल में गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लहराते हुए पेड़ों से टकराता हुआ जंगल के बीच एक खाई में गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह कई टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आसपास के क्षेत्रों में बिखरे पाए गए हैं। एयरफोर्स के विमान दुर्घटनाग्रस्त मामले में मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि मामला सेना से जुड़ा है, इसलिए वह घटना से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे। अभी वहां पर सेना के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचने वाले हैं, उनके द्वारा ही इस मामले में कोई बयान दिया जाएगा। ट्विन-इंजन विमान है जगुआर जगुआर, एक ट्विन-इंजन डीप पेनेट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट है, जो दशकों से भारतीय वायुसेना के बेड़े का अहम हिस्सा रहा है। यह विमान बहुत कम ऊंचाई पर स्ट्राइक करने की क्षमताओं के लिए जाना जाता है। इसके अलावा विमान छोटे रनवे से भी उड़ान भरने में सक्षम है। —————– MP के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश:खेत में गिरते ही मिराज-2000 में आग लगी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास 6फरवरी को एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया था। प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। पढ़ें पूरी खबर…